Cricketer Gautam Gambhir gets shock from Delhi high court on his appeal. The high court dismissed Gambhir's appeal of restraining the name of local restro-bar chain from his name. Interestingly the restro-bar owner's name is Gautam Gambhir. who runs 2 pubs in Delhi's Punjabi Bagh area. Justice SP Garg dismissed this plea. This step of Delhi high court might have surely proved as a shock for Cricketer Gautam Gambhir. Well, find out the story in detail, here in this video now.
गौतम गंभीर को उस वक़्त झटका लगा होगा जब दिल्ली हाई कोर्ट के जज ने उनकी दायर याचिका ख़ारिज कर दी. दरअसल गौतम गंभीर ने एक याचिका दाखिल की थी जिसमें उन्होंने पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित दो रेस्तरो-बार द्वारा गौतम गंभीर का नाम इस्तेमाल करने की बात कही है. इस मामले में जब कोर्ट में सुनवाई हुई तो पता चला की बार के मालिक का नाम भी गौतम गंभीर है. जानें पूरा माजरा इस वीडियो में.